चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत खूंटपानी निवासी साधो कांडयाग ने अहतु थाना में असाइ कांडयांग बुरु के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है। 29 जुलाई 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि साधो की 28 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर काम दिलाने के नाम पर असाइ पंजाब ले गई और वहां एक बूढ़े व्यक्ति को सौंप दिया है। उस व्यक्ति ने उसकी बेटी को एक कमरे में बंद कर प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से असाइ पर कानून कारवाई करने और बेटी को वापस पंजाब से लाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...