चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत करकटा गांव निवासी 65 वर्षीय बन्धु सुंडी की सिर चकराने और पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में अपने घर से किसी जगह जाने के लिए पैदल निकले थे। अचानक गांव के पास ही सिर चकराने से पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े। गिरने से सिर में चोट लगी। उन्हें घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में घर से किसी जगह जाने के लिए निकले थे। अचानक पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े, जिससे उसे सिर में चोट लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...