चाईबासा, अगस्त 17 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा स्थित मुफस्सिल थाना में नाबालिग छात्रा को अपने घर में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, लड़की के दोस्त और उसके एक मित्र द्वारा भी उसके साथ दुष्कर्म करने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षक और अन्य दो युवकों को भी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि शिक्षक द्वारा और लड़की के दोस्त एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था। गुटुसाईं निवासी अभिषेक शर्मा एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का शिक्षक है। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी शिक्षक और युवती की दोस्त आकाश नायक और आकाश नायक के दोस्त अंशु कुमार को गिरफ्तार कर जिला सत...