चाईबासा, अक्टूबर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत नाकाहासा मुरूम गांव निवासी 25 वर्षीय सनी मुडंरी की गिरने और हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम के लगभग 4 बजे मृतक अपने घर पर था। उसी समय उसे अचानक खांसी होने लगी। वह खांसते-खांसते जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। उसे तुरंत घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि हृदय गति रुकने से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...