जामताड़ा, फरवरी 23 -- जामताड़ा। मुफलिसी में ना हासिल हुआ शिक्षा का ज्ञान तो खेती कर हासिल किया अपना सम्मान। जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सोनवाद गांव के तीन दोस्तों ने। आर्थिक तंगी के कारण महज चौथी कक्षा तक पढ़ाई करने वाले लक्ष्मण दां, दियास दत्ता तथा उत्पल दत्ता आज सब्जी की खेती कर न सिर्फ लाखों की आमदनी कर रहे हैं बल्कि अपने तथा अपने परिवार का मान सम्मान भी बढ़ा रहे हैं। तीनों युवा किसानों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण उन लोगों ने काफी कम पढ़ाई की। जिस कारण कहीं नौकरी नहीं मिला। परिवार का पेट पालना था, इसलिए खेती करने का मन बनाया। पुश्तैनी जमीन भी काफी कम थी। इसलिए लीज पर जमीन लेकर लगभग 15 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं। जिससे प्रत्येक वर्ष उन्हें लाखों की आमदनी हो रही है। यह कार्य लगभग 15 वर्ष से करते आ रहे हैं। जिससे...