हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड में पक्षियों की गणना का दो दिवसीय अभियान शनिवार से शुरू हो गया है। 'उत्तराखंड पक्षी गणना- 2025' प्रदेश के सभी 13 जिलों में होगा। पिछले साल हुई पक्षी गणना में राज्य में पक्षियों की ज्ञात 731 प्रजातियों में से 399 प्रजातियां दर्ज हुई थीं। इस बार राज्य में 81 स्थानों पर अलग-अलग टीमें बर्ड काउंट करेंगी। इसमें 62 सार्वजनिक वॉक स्थल हैं, जबकि 19 स्थान हैं, जिन्हें विशेष रूप से चिन्हित किया गया। वन विभाग और उत्तराखंड राज्य जैव विविधता बोर्ड के सहयोग चल रहे इस बर्ड काउंट में पक्षी प्रेमी, स्कूली बच्चे, ग्राम समूह, नेचर गाइड, एनजीओ से जुड़े लोग भी शामिल है। ग्रेटर हिमालय के ऊंचे क्षेत्रों से लेकर मध्य हिमालय, शिवालिक पहाड़ियों और तराई-भाबर के मैदानों तक पक्षी गणना की जा रही है। पहले दिन कुमाऊं में दुर्लभ...