लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- 15 वें वित्त आयोग के तहत मुन्नूगंज चतुर्थ वार्ड नंबर 21 में नव निर्मित सीसी रोड का उद्घाटन वार्ड की मातृशक्ति शांति कनौजिया, सुधा गुप्ता और गीता जयराम ने किया। पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और सभासद शहनाज बानो के प्रतिनिधि दानिश राईन की मौजूदगी में आचार्य लवकुश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के बीच उद्घाटन सम्पन्न कराया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि नगर का यह अंतिम छोर विकास से वंचित था, अब यहां सड़क सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन समारोह में राजेश्वर शुक्ला, हाजी रईसुद्दीन, डॉ. असलम, वसीम राईन, शानू राईन, गोलू इराकी, डॉ. कमलेश वर्मा, संजय शुक्ला, आशीष गुप्ता, अतुल अग्रवाल, नवीन कनौजिया, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव, लेखाकार...