बागेश्वर, सितम्बर 1 -- गरुड़ तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र पिंगलो में तैनात मुन्नी रावत को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार मिलेगा। यह पुस्कार उन्हें आंगनबाड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। चार सितंबर को उन्हें यह पुरस्कार आईबीआरबीटी सर्वे चौक देहरादून में दिया जाएगा। रावत ने अपने केंद्र में कोविड काल के दौरान भी बेहतर काम किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा देवी गौरा योजना, महालक्ष्मी कीट वितरण, पुष्टाहार वितरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बेहतर काम किया है। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...