संभल, अगस्त 31 -- श्री राधा स्नेह युवा मंच के तत्वावधान में रविवार को मुन्नी माता मंदिर में श्री राधा अष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में राधा रानी को केक का प्रसाद अर्पित कर विशेष आरती की गई। वहीं शहर के रहट वाला मंदिर पर राधा अष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित कौशल नंद महाराज आदि मौजूद रहे। वहीं मुन्नी माता मंदिर पर दीपांशु मदान, शिवांश सिंघल, शिवा शंकर, हर्ष गुप्ता, अमन वार्ष्णेय, हर्षित गुप्ता, राहुल रूद्र, इशांत, शिवम्, राजकुमार शर्मा, प्रभाकर शर्मा, संजीव शुक्ला, उज्जवल सक्सेना, सुशील शर्मा, हरीशंकर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...