मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड के मुन्नी बैंगरी स्थित संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल समन्वयक ब्रजेश कुमार एवं संकुल प्रभारी मानबेंद्रनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, गणित एवं विज्ञान के शिक्षक द्वारा अपने तैयार प्रोजेक्ट का प्रदर्शन दिखाया गया, जिसमें साइंस विषय में मध्य विद्यालय सकरीमन एवं गणित विषय के प्रोजेक्ट के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैंगरी का चयन किया गया। इन दोनों विद्यालय को प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला में भेजा जाएगा। मौके पर मुकेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक, गौरी कुमारी, अमरेश कुमार, अमृता कुमारी, राजीव कुमार, नवीन शर्मा, आशा क...