नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक दबंग को 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर ने चुलबुल बी[पांडे का यादगार किरदार निभाया था। इसी फिल्म में सलमान और उस समय उनके भाई अरबाज की पत्नी रही मलाइका अरोड़ा के साथ उनका गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' भी था। बाद में ये गाना जबरदस्त हिट हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं अरबाज अपनी पत्नी को इस तरह के गाने में नहीं देखना चाहते थे। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बात की है।सलमान को नहीं पसंद थे कपड़े अभिनव कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई के लिए कहा, "अरबाज मलाइका के इस गाने में काम करने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें यह बात पसंद नहीं थी कि उनकी पत्नी को 'आइटम गर्ल' कहा जाएगा। अरबाज और सलमान, चाहे कुछ भी कहें, असल में बहु...