समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुन्नीपुर स्थित सरकारी विद्यालय परिसर में अज्ञात महिला का शव बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रांगण में लावारिस अवस्था में शव देख ग्रामीणों एवं मेला देखने जा रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मथुरापुर पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी राहुल कुमार एवं दरोगा जग नारायण शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका पिछले कुछ दिनों से आसपास के गांवों में घूम-घूमकर भीख मांगती दिखाई देती थी। उसका यहां कोई ठिकाना नहीं था। ग्रामीणों का अनुमान है कि संभवत: वह रात्रि में विद्यालय प्रांगण में सोई होगी जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतका की पहचान स...