सुल्तानपुर, फरवरी 15 -- सुलतानपुर, संवाददाता कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में तीन साल पूर्व शातिर बदमाश जितेंद्र सिंह मुन्ना पर दर्ज हत्या की धमकी के मामले में उसे जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने की याचिका मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने नामंजूर कर दी है। कोर्ट ने मुन्ना सिंह पर दर्ज 37 आपराधिक मुकदमों का हवाला देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उसे कोर्ट मे पेश करने की मंजूरी नहीं दी। वादिनी के अधिवक्ता ने बताया कि मुन्ना सिंह की पत्नी ने उस पर हत्या की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में जिरह के समय उसे जेल से तलब कर कोर्ट में पेश करने की मांग बचाव पक्ष ने की थी। कोर्ट ने लिखा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त पत्र के क्रम में जिला जज ने आदेश पारित कर मुन्ना को प्रत्येक पेशी पर जेल से कोर्ट में आने से मुक्त किया गया है। साथ ह...