रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- दिनेशपुर, संवाददाता। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को लेकर बंगाली समाज में रोष फैल गया है। रविवार को बंगाली युवा छात्र संगठन के बैनर तले सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर चौहान और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का पुतला फूंका गया। वक्ताओं ने कहा कि विधायक चौहान ने उत्तराखंड में बसे बंगालियों का अपमान किया है। वहीं, बहुगुणा की मौजूदगी में यह बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि 2027 में बंगभाषी समाज एकजुट होकर इसका जवाब देगा। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री ममता हालदार, बंगाली कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी, विकास राय, विक्की राय, प्रसन्नजीत शाह, रंजीत मंडल, सुब्रत तरफदार, सुब्रत विश्वास, मृदुल अधिकारी, अनिल कुमार, महामंत्री नारायण हालदार, राकेश अ...