बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- मुन्नालाल महेशलाल रांची रोड में तीज का सबसे बड़ा ऑफर: अतुल फोटो: अतुल : बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स में खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वैलर्स के निदेशक अतुल रस्तोगी ने बताया कि सुहाग और श्रृंगार के स्वर्णिम त्यौहार हरितालिका तीज पर शोरूम में रविवार, सोमबार और मंगलवार को राजस्थानी कलाकारों द्वारा महिलाओं को मुफ्त में मेहंदी लगाई जा रही है। एक करोड़ से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक एवं 140 वर्षों के भरोसे के साथ शोरूम में ग्राहकों को सोने व चांदी के गहनों की मेकिंग पर 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है। वहीं डायमंड आभूषणों के डायमंड वैल्यू पर 35 फीसदी तक की डिस्काउंट है। तो आप यहां आये और सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ फ्री मेहंदी लगवाने...