बदायूं, जून 1 -- कुडानरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री में लगी आग की लपटें अब भले ही धीमी पड़ गई हों, लेकिन मलबे में लापता मुनेंद्र यादव की तलाश अभी भी अधूरी है। हादसे के 11वें दिन भी फैक्ट्री के पिछले हिस्से से धुएं के गुब्बार उठ रहे हैं। मलबा हटाने के लिए गाजियाबाद से बुलाए गए विशेषज्ञ मजदूर मजदूरी के रेट को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से उलझ गए और काम अधूरा छोड़कर लौट गए। अब कासगंज के एक कबाड़ी ठेकेदार ने मलबा हटाकर खरीदने का जिम्मा लिया है और अपने संसाधनों से काम शुरू कर दिया है। 21 मई की रात फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव बिचौला टप्पा जामनी निवासी मुनेंद्र यादव लपटों में फंसकर लापता हो गए थे। वे हादसे के समय अपने दो भाइयों के साथ मौके पर मौजूद थे। परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रशासन ने ढील छ...