बदायूं, जून 1 -- मेंथा फैक्ट्री में 11 दिन पहले हुए हादसे में लापता मजदूर मुनेंद्र का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। शनिवार को भाकियू (टिकैत) के प्रतिनिधिमंडल ने बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार की पीड़ा सुनते हुए राजेश सक्सेना ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा, तीन बेटे फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन मुनेंद्र आग में फंस गया। 11 दिन बाद भी उसकी बॉडी नहीं मिली है। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन आंदोलन करेगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने फैक्ट्री और आसपास के गांव कूड़ानरसिंहपुर का भी निरीक्षण किया, जहां घरों पर लोहे के भारी ढक्कन गिरने से नुकसान हुआ। यूनियन ने पीड़ित ग्रामीणों के लिए भी मुआवजे की मांग उठाई। मांग की है कि य...