लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। जिले के युवा साइंटिस्ट मुनीर को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को उत्तराखंड सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने यंग एलुमनी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। यह अवॉर्ड उनके संस्थान बिरला इंस्टीट्यूट और यूटीयू समुदाय के प्रति उनके योगदान और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया है। मुनीर ने इस सम्मान को अपनी शिक्षा और अनुभवों का नतीजा बताते हुए अपने शिक्षण संस्थान और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुनीर अपनी मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...