शामली, जुलाई 30 -- देर रात्रि एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सिंभालका बाईपास पर धागा फैक्ट्री के मुनीम व चालक से हुई 32 लूट की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए बदमाश के पास से 55 हजार की नकदी, अवैध हथियार-कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। गत 3 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के सिम्भालका बाईपास पर मेरठ से पानीपत जाते समय पानीपत निवासी धागा व्यापारी के ड्राईवर सतनाम पुत्र दर्शन निवासी नूर वाला थाना जनपद पानीपत व मुनीम अनिल पुत्र स्वरूप निवासी कहलपा थाना बडौदा जनपद सोनीपत से भारत सरकार लिखी बुलेरो सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वंय को जीएसटी अधिकारी बताकर चेकिंग के लिये गाड़ी रुकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।...