सहारनपुर, मई 26 -- बड़गांव थाना बड़गांव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भट्ठे के मुनीम से 2.50 लाख रुपये की लूट करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया। बदमाशों के पास से दो लाख की नगदी, दो तमंचे, एक मसकट, तीन कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। बरामद नगदी बदमाशों ने मुनीम से लूटी थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शनिवार रात स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार और थाना बडगांव प्रभारी विनय शर्मा को मुखबिर से बदमाशों को होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने कल्लनहेडी तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। रात 12 बजे एक बाइक पर संदिग्धों को पुलिस ने आता देखकर रूकने का इशारा किया। बदमाश पुलिस को देखकर कल्लनहेड़ी गांव की तरफ कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमा...