मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- नई मंडी क्षेत्र में स्थित मुखिया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने फर्म के मुनीम पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी व 4.65 लाख रुपये चोरी करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगा विहार निवासी धर्मेन्द्र मलिक की फर्म खांडसारी का काम कमीशन पर करती है। आरोप है कि मनोज कौशिक निवासी भरतिया कालोनी फर्म पर वर्ष 2017 से मुनीम का काम करता था। वह फर्म के पैसों का लेनदेन करता था। आरोप है कि उसने रुपयों व खातों का मिलान करने के लिए कहा तो उसने फर्म पर आना छोड़ दिया। एक दिन हिसाब करना तय हुआ तो वह अपने परिजनों व कई अन्य लोगों के साथ फर्म पर आया। उसने हिसाब करने से मना कर दिया। आरोप है कि मुनीम ने नौ लाख रुपये की खातों में धोखाधड़ी व 4.65 लाख रुपए गल्ले से चोरी किए हैं। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी ...