मैनपुरी, मई 28 -- एसबीआरएल प्रीमियर वॉलीबॉल लीग का शुभारंभ मुकाबला गुरुवार को शाम 5 बजे मुनीमजी सुपर किंग्स व लार्ड कृष्णा एकेडमी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री करेंगे। पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। गुरुवार से शुरू हो रही एसबीआर एमपीवीएल का दूसरा मैच पैराडाइज वॉरियर व जय बाबा क्लब के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच प्रकाश टाइगर व यूएस मेमोरियल के मध्य खेला जाएगा। लीग का चौथा मैच लार्ड कृष्णा एकेडमी व जय बाबा क्लब व पांचवां मैच मुनीमजी सुपर किंग्स व पैराडाइज वॉरियर के मध्य होगा। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि लीग के सभी मैच 5 सेटों में होंगे। समापन व पुरस्कार वितरण 1 जून को होगा। बुधवार को देर शाम क्रिश्चियन मैदान पर एसोसिएशन की बैठक में आयो...