धनबाद, मई 3 -- पुटकी, प्रतिनिधि । मुनीडीह ओपी क्षेत्र के आमडीह बस्ती निवासी मनोज कुमार महतो ने अपने बड़े भाई सरोज महतो व अन्य दो लोगों को तीन करोड़ रुपए फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया है। मुनीडीह पुलिस अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 42/2025 बीएमएस की धारा 140 (1), 3 (5) अपहरण व फिरौती मांगे जाने के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो एक टीम अपहृत युवकों को बरामद करने के लिए मुंबई रवाना हो चुकी है। प्राथमिकी में शिकायतकर्ता मनोज महतो ने कहा कि उनके बड़े भाई सरोज कुमार महतो 26 अप्रैल 2025 की सुबह बोकारो जिले के दुग्धा स्थित चंदवाडीह के मुखिया चंदन सिंह के घर गए थे। वहां से मुखिया का ड्राइवर निजी कार से मेरे भाई को करीब आठ बजे सुबह रांची एयरपोर्ट ले गए। वहां से उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया...