धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झरिया में दामोदर नदी का पानी गंदा होने की वजह से वहां की जलापूर्ति बाधित हो गई थी। दामोदर नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने की घटना को लेकर झमाडा और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने संयुक्त टीम बनाकर जांच की। जांच टीम ने पाया कि दामोदर नदी में मुनीडीह वाशरी से गंदा पानी बहाया जा रहा है। इससे नदी का पानी गंदा हो रहा है। इसे लेकर माडा एमडी ने मनीडीह वाशरी के जीएम को पत्र लिखकर दामोदर में गंदा पानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं करने पर नगर निगम ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। झमाडा एमडी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मुनीडीह वाशरी के जीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है कि 28 नवंबर की आधी रात को दामोदर नदी में प्रदूषित पानी प्रवाहित किया गया है। इसकी वजह से लगभग नौ लाख की आबादी को पानी नहीं मिल...