धनबाद, सितम्बर 28 -- पुटकी, प्रतिनिधि मुनीडीह प्रोजेक्ट में संचालित इंदु कुरी कोल माइनिंग प्राइवेट कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सी गोपाल रेड्डी (61 वर्ष) पर नकाबपोश अपराधी ने मुनीडीह काली मंदिर के पास फायरिंग कर दी। एक गोली उनकी गाड़ी में सामने के शीशे को छेदते हुई फंस गई। दूसरी गोली पीछे के दरवाजे को भेदते हुए सी गोपाल रेड्डी के कुल्हे में लगी। असर्फी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर कुल्हे में फंसी गोली निकाली। कंपनी के सुरेश बाबू राव अन्मुलवार की लिखित शिकायत पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक संजय राय से पूछताछ कर रही है। गोपाल रेड्डी शनिवार की सुबह सवा नौ बजे मुनीडीह ऑफिसर्स कॉलोनी के काली मंदिर से पूजा कर निकल रहे थे। इसी बीच बाइक से अपराधी पहुंचा। बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी कर वह गोपाल की कार की तरफ लपक...