धनबाद, अक्टूबर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । दामोदर नदी में शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे मुनीडीह जोड़िया से काला पानी आने से प्लांट के झमाडा कर्मियों में हड़कंप मच गया। पानी का रंग पूरी तरह से काला था। जिसकी तत्काल सूचना झमाडा के अभियंता आशुतोष राणा को कर्मियों ने दी । श्री राणा निर्देश के बाद प्लांट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। पानी का भंडारण व सप्लाई ठप कर दी गई। दो घण्टे तक अफरातफरी का माहौल रहा। जिससे झरिया के आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर अभियंता आशुतोष राणा ने नदी का जायजा लिया। वही कर्मियों के नदी के कुछ दूरी पर जोड़िया का भी निरीक्षण किया। जहां से काला पानी का बहाव हो रहा था। जिसके बाद नदी का पानी को बोतल में भरकर चेक किया गया। पता लगाया कि कही नदी के पानी मे तेल की मात्रा तो नही है। ज...