धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोलकाता में आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय खनन, उपकरण एवं खनिज प्रदर्शनी में बीसीसीएल की मुनीडीह भूमिगत खदान में संचालित मोनोरेल आकर्षण का केंद्र है। मोनो रेल का मॉडल प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। मोनो रेल के साथ-साथ मुनीडीह खदान में खनन की लांगवाल तकनीक की प्रदर्शनी भी है। मामले पर बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल बोले कि बीसीसीएल का संकल्प है कि खनन उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों, सामूहिक भावना और समग्र विकास को निरंतर प्रोत्साहित किया जाए। 11वें एशियन माइनिंग कांग्रेस में बीसीसीएल ने तकनीकी प्रगति व सांस्कृतिक गरिमा का संगम प्रस्तुत किया है। मनोज कुमार अग्रवाल तथा उनकी पत्नी अर्चना अग्रवाल भी 11वें एशियन माइनिंग कांग्रेस एवं अंतरराष्ट्रीय माइनिंग प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित सांस्कृति...