मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- कस्बे में आचार्य 108 विद्या सागर महाराज के परम शिष्य एवं अरम योग के प्रणेता मुनि 108 प्रणमय सागर महाराज आज अपने मंगल विहार के दौरान शाहपुर क्षेत्र पहुंचे, जहां जैन समाज द्वारा उनका भव्य एवं भावनापूर्ण स्वागत किया गया। मुनिराज बागपत के जैन तीर्थ क्षेत्र बड़ा गांव से प्रस्थान कर बुढ़ाना, शाहपुर होते हुए रुड़की की ओर मंगल विहार कर रहे हैं। बुधवार को जैसे ही उनका विहार शाहपुर क्षेत्र में पहुंचा, स्थानीय जैन समाज के महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने पुष्पवृष्टि कर श्रद्धा से मंगलाचरण के साथ उनका स्वागत किया। मुनि 108 प्रणमय सागर महाराज ने भी उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक आशीर्वचन प्रदान किए और अहिंसा, संयम तथा सदाचार के पथ पर चलने का संदेश दिया। शाहपुर क्षेत्र में जैन मुनि का स्वागत कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और उत्साह से सम्...