देहरादून, दिसम्बर 19 -- रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि स्थित मुनि महाराज की गद्दी स्थल पर शनिवार को शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को गद्दी स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुनि महाराज के पुनारी अनिल बेंजवाल, योगेश बेंजवाल, त्रिभुवन चौहान, राजेश बेंजवाल एवं चन्द्रशेखर नौटियाल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुद्धिकरण के लिए यज्ञ का आह्वान किया गया है, जिसमें जनपद की लगभग 80 ग्राम सभाओं से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आयोजकों के अनुसार यह यज्ञ क्षेत्र की धार्मिक आस्था और परंपराओं की रक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान त्रिभुवन चौहान ने प्रशासन पर दोहरी बातों का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्हें आंदोलनकारी बताया जा रहा है, वे वास्तव में भक्तजन हैं जो धर्म और आस्था...