नवादा, मई 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लगभग दो माह के नवादा प्रवास के बाद मुनि संघ में शामिल जैन संतों व साध्वियों का बुधवार को प्रातःकालीन बेला में नवादा से पावापुरी के लिए मंगल विहार हो गया। नवादा से विहार करते हुए मुनि संघ सर्वप्रथम श्री गुणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पहुंचा, जहां जिनेंद्र प्रभु का मंगल अभिषेक का दर्शन किया। मुनिसंघ आज गिरियक में रात्रि प्रवास के बाद आगामी कल गुरुवार को पावापुरी पहुंचेगा, जहां से पटना होते हुए आरा पहुंचेगा। आरा में मुनि संघ का चातुर्मास संभावित है। प्रख्यात दिगम्बर जैन संत श्रमण मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज ने इस मौके पर कहा कि तन के उजले एवं मन के काले लोग बेहद खतरनाक होते हैं। ऐसे लोग से सावधान रहने की जरूरत है। मुनिश्री जैन धर्मालंबियों द्वारा आयोजित श्री 1008 महासिद्धिकारक श्री ...