आरा, अक्टूबर 7 -- आरा, निज प्रतिनिधि। भगवान महावीर मार्ग स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में चातुर्मास कर रहे मुनिश्री 108 विशल्यसागर जी महाराज का दीक्षा दिवस भव्य रूप से चंद्रप्रभु मंदिर में मनाया गया। गणाचार्य विरागसागर जी महाराज से दीक्षित परम् पूज्य मुनिश्री 108 विशल्यसागर जी महाराज का दीक्षा दिवस भक्तों की ओर से मनाया गया। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि दीक्षा दिवस में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से मुनिभक्त धर्मनगरी आरा पहुंचे थे। इनमें मुख्य रूप भिंड, सागर, कटनी, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, आसनसोल, पटना, वाराणसी, कोडरमा, नवादा सहित स्थानीय जैन समाज शामिल थे। मुनिश्री के दर्शन को लेकर भक्त काफी उत्साहित थे। दीक्षा दिवस के अवसर पर मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, पीछीं परिवर्तन, पुस्तक विमोचन, भजन, भक्ति...