रिषिकेष, अगस्त 4 -- ढोंगी बाबाओं की पहचान के लिए ऑपरेशन 'कालनेमि के तहत सोमवार को मुनिकीरेती पुलिस ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान 33 ढोंगी पुलिस की पकड़ में आए। उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। यहां सभी का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया। इनमें ज्यादातर ऋषिकेश और यूपी के अलग-अलग जिलों के निवासी निकले। गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल के ढोंगी भी पुलिस की पकड़ में आए। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि अभियान में 60 से ज्यादा बाबाओं की जांच की गई। इसमें 33 संदिग्ध बाबाओं का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया है। बताया कि यह अभियान निरंतर जारी है। पूर्व में कई बाबाओं पर पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...