रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- मुनिकीरेती में 22 अक्तूबर से गढ़वाली रामलीला का शुभारंभ होगा। नौ दिन तक चलने वाले आयोजन की शुरुआत से पहले मंगलवार को कलश यात्रा होगी। जिसमें भगवान हनुमान ध्वज आयोजन स्थल पर स्थापित किया जाएगा। सोमवार सुबह मां भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति के सदस्यों ने चौदहबीघा स्थित एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता की। समिति महासचिव राजेश रावत ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा ढालवाला में मां सुरकंडा देव डाली से शुरू होगी, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में हनुमान गढ़ी से लाया गया भगवान हनुमान का ध्वज भी होगा। यह ध्वज चौदहबीघा में चंद्रभागा पुल के पास आयोजन स्थल पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लीला मंच के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वार्ता में समिति अध्यक्ष प्रमोद पुंडीर, सलाहकार सुरेंद्र भंडारी, रामकृष्ण पोखरियाल, उपा...