टिहरी, नवम्बर 11 -- देवभूमि नशामुक्त संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत के नेतृत्व में डीएम नितिका खंडेलवाल से मिलकर कुंभ मेला क्षेत्र मुनिकीरेती में संचालित विदेशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग की है। कहा कि बीते माह दुकान के पास नरेंद्रनगर के एक युवक की मौत हो गई थी। तब से वहां पर समिति से जुड़े लोग अनशन और आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उक्त शराब की दुकान ढालवाला के लिए आवंटित हुए है, लेकिन इसका संचालन मुनिकीरेती में किया जा रहा है। यह कुंभ मेला क्षेत्र है और यहां पर पवित्र गंगा नदी सहित कई धार्मिक और साधु-संतों के शिविर हैं। शराब संचालक को 100 वर्ग मीटर पर लीज देकर 11 शर्तों के साथ वहां शराब ठेका संचालन की अनुमति दी थी, लेकिन अनुज्ञापी एक भी शर्त पूरी नहीं करता है। इस शराब की...