रिषिकेष, सितम्बर 17 -- ऋषिकेश, संवाददाता। मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहे पर बुधवार दिन में अचानक भारी-भरकम पेड़ आ गिरा। गनीमत रही कि इसकी चपेट में व्यक्ति नहीं आया। पेड़ गिरने के बाद मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने के बाद पुलिस ने वाहनों को अन्य रूटों पर डायवर्ट किया। एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद पेड़ को काटकर मार्ग से हटाया गया। करीब एक घंटे बाद आवागमन सुचारु किया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने लोगों को पहाड़ी रूटों पर मानसून में सतर्कता के साथ यात्रा करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...