रिषिकेष, अप्रैल 14 -- बिहार से परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने पहुंची एक महिला पर्यटक की मुनिकीरेती में गंगाघाट पर संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ गई। सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में महिला के चक्कर आकर गिरने की बात कही है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब सात बजे ओमकारानंद घाट के नजदीक 55 वर्षीय सुनीता देवी गंगा स्नान को पहुंची थीं। पति अमित कुमार निवासी ढोलबज्जा बाजार, भागलपुर, बिहार भी उनके साथ थे। अचानक सुनीता ने चक्कर आने की बात कही और गंगा किनारे गिर पड़ी। यह देख पति और परिवार के अन्य सदस्यों के हाथ-पांव फूल गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार ने सुनीता को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिक...