रिषिकेष, नवम्बर 11 -- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन ही खुद ही बदरीनाथ नेशनल हाईवे का फुटपाथ घेरे हुए है। विभिन्न स्थानों पर पालिका के पास जगह होने के बावजूद उसके तमाम तरह के वाहन कार्यालय के पास फुटपाथ पर पार्क किए जा रहे हैं। जबकि, इसी फुटपाथ पर नो-पार्किंग का बोर्ड भी पुलिस ने चस्पा किया है। जुर्माने के तौर पर पांच रूपये की चेतावनी भी अंकित है। मुनिकीरेती में हर दिन सैंकड़ों की तादाद में तीर्थाटक व पर्यटक पहुंचते हैं। वह यहां बदरीनाथ नेशनल हाईवे से तपोवन-हरिद्वार के रुख करते हैं, जबकि पर्वतीय रूटों के मुसाफिर भी इसी हाईवे आवागमन करते हैं। कैलासगेट से लेकर तपोवन तिराहे तक राजमार्ग बेहद संकरा है, जिसपर अत्याधिक ट्रैफिक दबाव में वैसे ही आवागमन मुश्किल रहता है, लेकिन इसमें नगरपालिका भी अब न सिर्फ वाह...