रिषिकेष, अगस्त 6 -- पहाड़ी रूटों पर इन दिनों सफर खतरे से खाली नहीं है। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे आवागमन में लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन की ओर से बुधवार को पहाड़ जाने वाले लोगों को ऋषिकेश से आगे जाने से रोक दिया गया। बुधवार को मुनिकीरेती में बदरीनाथ हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पहाड़ी से अचानक मलबा गया है। हालांकि, मलबा बेहद कम मात्रा में था, जिसके चलते रूट बाधित नहीं हुआ। इसी तरह से तपोवन बाईपास मार्ग पर भी मंगलवार की देर रात एक गदेरा उफान आ गया, जिसमें मलबा और बरसाती पानी नगर पालिका की पार्किंग से होते हुए बरसाती नदी खारास्रोत तक पहुंचा। इससे पालिका की पार्किंग दिनभर मलबे से अटी नजर आई। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से हल्का मलबा आया। वहीं, गुजराड़ा मार्ग पर ...