रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- चौदह बीघा में लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने नगर पालिका मुनिकीरेती की अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि जर्जर सड़कों पर चलने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने पूरे क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। कहा कि पालिका प्रशासन ने सर्वे कराया, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। चौदहबीघा का मुख्य मार्ग बेहद जर्जर हालत में है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। मार्ग जर्जर होने के कारण दोपहिया वाहन रोजाना रपट रहे हैं। इससे पैदल राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में है। ज्ञापन सौंपने वालों...