टिहरी, नवम्बर 12 -- थाना मुनि की रेती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी कर ले जा रहे लगभग 3.16 लाख लागत की 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कही है। पुलिस की मीडीया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम धामी के उत्तराखंड को नशामुक्त करने के प्रयासों को लेकर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत थाना मुनिकीरेती पुलिस ने पुलिस चैकिंग के दौरान बीती रात्रि को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चैकिंग अभियान के दौरान बीती रात्रि को शिवपुरी में चौकी प्रभारी शिवपुरी उपनिरीक्षक विनोद कुमार एवं सीआईयू ढालवाला की संयुक्त टीम ने हैंवल नदी पुल के पास एक सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन को बिना च...