रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित योगा पार्क में सफाई मित्र सम्मान कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य और सभासदों ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और क्षेत्र को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तर पर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि मुनिकीरेती क्षेत्र को योग और आध्यात्म ने एक व्यापक पहचान दी है। इसके साथ क्षेत्र...