रिषिकेष, फरवरी 25 -- मुनिकीरेती ढालवाला के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष भगवती काला का भाजपाइयों ने स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन की मजबूती के साथ युवाओं को संगठन से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने इसके लिये बूथ स्तर तक अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को ढालवाला में भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष भगवती काला का स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश राणा ने कहा कि अनुभवी एवं संगठन के लिये समर्पित भगवती काला को मंडल की जिम्मेदारी देने से संगठन मजबूत होगा। कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ होने की बजह से संगठन को नई धार मिलेगी। ऋषिकेश जिले के सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि संगठन की मजबूती को ही भगवती को कमान सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में मंडल में संगठन मजबूत होगा। इस अवसर पर दिनेश कोठियाल, कमल...