रिषिकेष, अप्रैल 18 -- मुनिकीरेती में पुलिस से ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। लापरवाही से पर्यटक वाहन संकरी गलियों में दौड़ रहे हैं, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को हादसों का खतरा बढ़ गया है, बल्कि भीषण गर्मी में उन्हें जाम के झाम से भी जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को चौदहबीघा पुल से पर्यटकों के वाहनों की कतार सीधे ढालवाला से होते हुए कैलासगेट की तरफ बढ़ी। इसबीच स्थानीय लोगों की आवाजाही की यह तंग सड़क पैक हो गई। रोजमर्रा के कामकाज को निपटाने निकलने यहां के वासियों को भीषण धूप में परेशानियों से जूझना पड़ा। मार्ग पर निर्माण नाले की वजह से भी हादसे का खतरा बना रहा। हैरानी है कि चौदहबीघा पुल पर पुलिस की बेरिकेट तो दिखी, लेकिन पर्यटक वाहनों को रोकने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं नजर आया। यही नहीं, कैलास गेट से इसी मार्ग पर जाने के लिए...