वाराणसी, फरवरी 19 -- चौबेपुर, संवाद। मुनारी बाजार में मंगलवार रात चिकन तलने के विवाद में मारपीट और चाकूबाजी के बाद पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। प्रकरण में एक पक्ष के 6 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया गया है। मुनारी बाजार में जुल्फिकार की चिकन की दुकान है। पास ही रौना कला के जितेंद्र सोनकर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। जितेंद्र के यहां मंगलवार को कुछ ग्राहक आये थे। उनके लिए जितेंद्र ने जुल्फिकार से चिकन तलने को कहा था। इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से कई लोग आ गये थे। जमकर मारपीट के बीच चाकूबाजी हुई। इसमें 6 लोग घायल हो गए। चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मारपीट में घायल राजेन्द्र उर्फ टार्जन और इरफान की हालत नाजुक है। इन दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है...