नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- टाटा समूह के कॉमर्शियल व्हीकल कारोबार को संभालने वाली टाटा मोटर्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 867 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 498 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 18,585 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,535 करोड़ रुपये थी। हालांकि, दूसरी तिमाही के नतीजों से यह भी पता चला कि कंपनी का कुल खर्च 15% बढ़कर Rs.19296 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह सालाना आधार पर Rs.16777 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि 30 जुलाई 2025 को घोषित इवेको का प्रस्तावित अधिग्रहण योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। अधि...