नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Tejas Networks Q1 results: तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड ने जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। टाटा समूह की इस कंपनी को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में 193.9 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 77.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यह घाटा खरीद ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुआ। इस घोषणा से पहले सोमवार को एनएसई पर तेजस नेटवर्क के शेयर 1.46% बढ़कर Rs.703.80 पर बंद हुए। तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास 1.02 पर्सेंट स्टेक यानी 18,00,000 शेयर है।रेवेन्यू में भी बड़ी गिरावट वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में रेवेन्यू Rs.1,563 करोड़ से सालाना आधार पर 87% घटकर Rs.211 करोड़ रह गया औ...