नई दिल्ली, मई 12 -- BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों ने सोमवार को इंट्राडे ट्रेड में 7.2% की जबरदस्त छलांग लगाई। यह उछाल भारत-पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुए सीज फायर के साथ-साथ कंपनी के मजबूत नतीजों की वजह से आई। शेयर ने पहली बार 7,000 रुपये का स्तर पार करते हुए 7,047 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।क्या है पूरी कहानी? भारत-पाक युद्धविराम से मिली राहत: दोनों देशों के बीच तनाव कम होने से बाजार में तेजी का माहौल बना। BSE का शेयर गैप-अप खुला और लगातार बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड बनाए। मार्च लो से 91% की छलांग: मार्च 2025 में BSE का शेयर 3,682 रुपये के निचले स्तर पर था, जो अब 91% चढ़कर 7,000 रुपये के पार पहुंच गया। BSE का शेयर पिछले कुछ महीनों में "टर्नअराउंड स्टॉक" बनकर उभरा है। युद्धविराम और कंपनी के शानदा...