लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कम वक्त में मुनाफा कमाने का लालच देकर व्यापारी समेत दो लोगों से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर विस्तार एमआई रसल कोर्ट निवासी व्यापारी सिरीश भार्गव को वेंचुरा सिक्योरिटी वीआईपी स्ट्रेटजी के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। शेयर ट्रेडिंग करने पर होने वाला मुनाफे से जुड़े अपडेट सिरीश को भेजे गए। प्रलोभन में फंस कर पीड़ित ने 15 बार में 82 लाख रुपये का निवेश कर दिया। पर, मुनाफे के तौर पर एक रुपये भी वापस नहीं हुए। संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, गुड़ंबा आदिलनगर निवासी डॉ. मो. सेराज की दोस्ती फेसबुक के जरिए येलेना से हुई थ। जो रूस की रहने वाली है। येलेना ने मल्टीनेशनल...