नई दिल्ली, मई 12 -- टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। होटल कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब 7 पर्सेंट उछलकर 769.35 रुपये पर बंद हुए हैं। घरेलू शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी से इंडियन होटल्स के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला है। मार्च 2025 तिमाही में 520 करोड़ रुपये का मुनाफा होने के बावजूद पिछले दिनों होटल कंपनी के शेयर एक ही दिन में 7 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। 5 साल में 1070% उछल गए हैं इंडियन होटल्स के शेयरटाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयर पिछले पांच साल में 1070 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 65.79 रुपये पर थे। इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 769.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में इंडियन होटल्स के शेयरों में 60...