एटा, सितम्बर 26 -- जिले के किसान इस समय शीतगृहों से आलू की निकासी करने में हिचकिचा रहे हैं। उनको को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आलू के बाजार भाव बढ़ेंगे। इसके चलते वह अपने भंडारित आलू को रोककर रखे हुए हैं। हालांकि इस विलंब से आलू के सड़ने और किसानों को नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को जिला उद्यान निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि मार्च से अप्रैल के बीच जिले के सभी 23 शीतगृहों में कुल एक लाख 81 हजार 931.58 मीट्रिक टन आलू भंडारित किया था। इसमें से 25 सितंबर तक कुल 30 फीसदी यानि 69 हजार 134 मीट्रिक टन आलू ही किसानों ने शीतगृहों से निकाला है। शेष 70 फीसदी यानि एक लाख 12 हजार 797 मीट्रिक टन आलू अभी शीतगृहों में रखा है। शासनादेश के अनुसार किसानों को 30 नवंबर तक शीतगृहों में रखे पुराने आलू को निकालना पड़ेगा। इसका मुख्य कारण ...